Translate(अनुवाद करें)

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न
प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी समय से चिकित्सालयों में पहुॅचे अन्यथा होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष विभाग के अन्तर्गत संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों, आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय धनराशि के प्रगति, चिकित्सालयों हेतु भूमि की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं का विकास इत्यादि की समीक्षा की गयी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 जयराम यादव ने बताया कि 34 चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में अपनी सेवायें देते है और 14 चिकित्साधिकारी के पद रिक्त है जिनका लोक सेवा आयोग द्वारा चयन हो गया है और उनकी नियुक्ति अभी बाकी है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में डाक्टरों की दैनिक उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि आयुष अटेन्डेन्स ऐप के माध्यम से डाक्टरों की दैनिक उपस्थिति ली जाती है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि 7 हेल्थ वेलनेस सेन्टरों है जहां पर नियमित योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया जाता है, इसके अतिरिक्त कम्पनी गार्डेन, वृद्धाआश्रम चिलबिला में भी योग कराया जाता है। 7 हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर औषधीय वाटिका का निर्माण कराया गया है।
बैठक में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 ममता सचान ने बताया कि 39 होम्पयोपैथिक चिकित्साधिकारी है जो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों में अपनी सेवायें दे रहे है तथा 13 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर है जहां पर योग कराया जाता है और औषधीय वाटिका का निर्माण कराया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अपनी सेवायें दें, यदि डाक्टर अनुपस्थित पाये जाये तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जिन चिकित्सालयों के पास जमीन नही है वह मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर जमीन उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें। आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित धनराशि को नियमानुसार व्यय किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी जितेन्द्र पाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 जयराम यादव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 ममता सचान व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

No comments:

Powered by Blogger.