Translate(अनुवाद करें)

तीन सत्र का प्रशिक्षण वर्ग नगर पालिका /नगर पंचायत सभासद का कार्यक्रम संपन्न

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 

 आज पांच जिलो के नगर पालिका /नगर पंचायत सभासद दिनांक-17-11-2023-को जिला अध्यक्ष  आशीष श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में तीन सत्र का प्रशिक्षण वर्ग नगर पालिका/ नगर पंचायत सभासद का संपन्न हुआ कार्यक्रम     शुरुआत करने से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि दिलीप सिंह पटेल जी क्षेत्रीय अध्यक्ष के द्वारा संपन्न किया गया आपका विषय रहा सफल कहानीया व सफलता पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम समापन की घोषणा की
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिप्रताप सिंह जी इसके पूर्व प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री शुशील त्रिपाठी जी आपका विषय रहा भाजपा का इतिहास उस पर आपने प्रकाश डाला और विस्तृत रूप से जानकारी दिया इस प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य जी उपस्थित रहे

द्वितीय सत्र में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  मोती सिंह जी का संबोधन केंद्र व प्रदेश सरकार के विषय पर प्रकाश डाला और विस्तृत रूप से प्रशिक्षण वर्ग में को प्रशिक्षित किया इस द्वितीय सत्र में नगर पालिका/ नगर पंचायत सभासद को प्रशिक्षण दिया अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्
हरि प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे

तृतीय सत्र में उपस्थित दिलीप सिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष जी कुशल जनप्रतिनिधि कार्यालय जनसंपर्क, प्रवास, सोशल मीडिया पर अपना विचार व्यक्त किया और समस्त नगर पालिका/ नगर पंचायत सभासद को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अपने विचार को व्यक्त किया इस प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव उपस्थिति कायम रही

चतुर्थ सत्र में सभासदों ने अपनी सफल कहानियां अनुभव साझा करना और प्रश्नोत्तरी में दिनेश सिंह धर्मशील शुक्ल , राहुल सिंह मऊआइमा के सभासद एवं हरिप्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष ने अनुभव साझा किया। इस सत्र की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष देवानंद त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में राजेश सिंह, रामआसरे पाल, आशुतोष सिंह , सुनील दूबे, तुषार दत्त शुक्ला, आलोक गर्ग, अशोक सरोज राघवेन्द्र शुक्ला, देवेश त्रिपाठी सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।

No comments:

Powered by Blogger.