Translate(अनुवाद करें)

"प्रकाश' अंधेरा' सत्य' असत्य' की जितनी जरूरत व्यक्तिगत जीवन में है उससे अधिक सार्वजनिक जीवन में"

दीपावली 12 नवंबर शुभकामनाएं
"महामहिम राष्ट्रपति महोदया"

"प्रकाश' अंधेरा' सत्य' असत्य' की जितनी जरूरत व्यक्तिगत जीवन में है उससे अधिक सार्वजनिक जीवन में" 

"निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स एक"अंधा-आदेश"है प्रकाश पर्व पर इसे समाप्त कर दिया जाए"
"महामहिम"
संविधान का बार-बार स्मरण किया जाता है परंतु उसका अनुपालन कभी कभी। जब प्रेसिडेंट प्राइम मिनिस्टर मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट मेंबर ऑफ़ लेजिसलेटिव असेंबलीज के साथ 38 प्रकार के VIPs अपनी गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगता तंब लोगों की गाड़ियों पर क्यों? निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स "समानता के मौलिक अधिकार"(अनु14-18) एवं "कहीं आने-जाने की स्वतंत्रता" के मौलिक अधिकार  (अनु 19b)" की हत्या है।
महामहिम को लिखे दर्जनों पत्रों में TT समाप्त करने का निवेदन किया। यह अलोकतांत्रिक विधि विरुद्ध'असंवैधानिक' मनमाना आदेश" वापस नहीं हुआ तो संविधान दिवस 26 नवंबर को 'तेंदुआ गोरखपुर"टोल टैक्स सत्याग्रह" कर इसे उसी प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने नमक सत्याग्रह कर फिरंगियों का नमक कानून थोड़ा था। 

प्रतिलिपि: महामहिमा राष्ट्रपति माननीय पोर्टल परिवहन मंत्री श्रीमान सचिव ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री माननीय सीएम यू पी श्रीमान आयुक्त एडीजी  डी एम एसएसपी

संपूर्णानंद  मल्ल     सत्यपथ    ps शाहपुर   गोरखपुर
941541826  snm.190907@  yahoo. co. in

No comments:

Powered by Blogger.