Translate(अनुवाद करें)

युवा अपनी प्रतिभा से जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें :सदर विधायक

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रतापगढ़। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास  संस्थान अफीम कोठी के सभागार में जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने दीप प्रज्जवलित कर तथा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
युवा उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। युवा अपनी प्रतिभा के बल पर अपने जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है। 
उन्होने गुरूजनों को बधाई देते हुये कहा कि उनके द्वारा दिये गये सफल प्रशिक्षण से युवा आज इन विधाओं में आगे बढ़े है। उन्होने नेहरू युवा केन्द्र तथा युवा कल्याण विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि इन विभागों ने युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिये ग्राम स्तर से ब्लाक, जिला व प्रदेश स्तर पर आयोजन कर युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर सिंह ने की। उन्होेने कहा कि ये युवा अपनी प्रतिभा से अपने परिवार, समाज तथा जिले का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि इन युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बशर्ते इन्हें प्रतिभा निखारने का अवसर मिले। इस दिशा में नेहरू युवा केन्द्र समय-समय पर युवाओं की खेल-कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरन्तर करता रहता है। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र तथा युवा कल्याण अधिकारी सहित उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय इण्टर कालेज बरदहा के प्रधानाचार्य विन्ध्याचल सिंह, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव ने युवाओं को प्रोत्साहित किया। प्रारम्भ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी केशव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक सदर को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया तथा आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। निर्णायक के रूप में पीबी इण्टर कालेज के संगीत प्रवक्ता ममता त्रिपाठी, अवधेश सिंह रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।
युवा उत्सव सांस्कृति कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता में सन्त अन्थोनी कालेज ने सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान तथा बी0एस0एस0 कालेज ने द्वितीय स्थान, सामूहिक लोक गीत में बी0एस0एस0 कालेज प्रथम तथा साकेत गर्ल्स कालेज ने द्वितीय स्थान, एकल लोक नृत्य में सन्त अन्थोनी की गुंजन पाल ने प्रथम तथा अंजली मिश्रा ने द्वितीय स्थान, एकल लोक गीत में वैभव श्री प्रथम स्थान तथा गायत्री शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लाईफ स्किल के अन्तर्गत कहानी लेखन में मनु ओझा प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय तथा फैजिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में अक्षय मौर्या प्रथम, हिमांशु सिंह द्वितीय तथा ज्योति सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में शुभी गुप्ता प्रथम, प्रज्ञा सिंह द्वितीय तथा पूजा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम, रोहित केरकट्टा द्वितीय तथा प्रज्ञा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुमित कुमार पाल ने महती भूमिका निभायी। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के विश्वजीत सिंह सहित देश दीपक जोशी, अविनाश मल, अभिनव शुक्ला, सुमित सिंह, आशुतोष उपाध्याय, राधेश्याम तिवारी, अशोक प्रजापति, प्रतिभा राव, रामशंकर वर्मा, राधेश्याम उपाध्याय, अक्षय वर्मा, पारस सरोज, अलाउद्दीन, शिवलोचन पाण्डेय एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

No comments:

Powered by Blogger.