Translate(अनुवाद करें)

प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाध्याय ने किया छठ घाट का निरीक्षण,लिया व्यवस्था का जायजा

मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था किया जायेगा बेहतर:प्रभारी निरीक्षक* 

 *कसया कुशीनगर।* 
 दीपावली के बाद मनाये जाने वाले लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है।छठ पूजा को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को कसया थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने थाना क्षेत्र के भठही राजा स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान घाट व आस पास के इलाकों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व पथ प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था बेहतर बनाने का अपील ग्रामप्रधान व जनप्रतिनिधियों से किया।जिससे व्रतियों को परेशानी न हो।और छठ पर्व के मौके पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा सके।इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू ,हरेंद्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द मोहन, रिंकू मिश्रा, लक्ष्मन प्रसाद, अमित राव, शिवाकांत ओझा, एसाई रामानंद सिंह, अश्वनी यादव, प्रबेश यादव, शैलेश यादव, शेर बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

No comments:

Powered by Blogger.