Translate(अनुवाद करें)

प्रतापगढ़ में श्रीराम चरण पादुका रथ यात्रा का भव्य रूप से हुआ स्वागत

 प्रतापगढ़ में श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का भव्य रूप से हुआ स्वागत,

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
सांसद, डीएम, एसपी, जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य ने श्रीराम चरणपादुका का किया दर्शन
प्रतापगढ़। रामोत्सव अयोध्या-2024 के अन्तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत श्रीराम चरणपादुका यात्रा भरतकूप चित्रकूट से प्रारम्भ होकर कौशाम्बी, प्रयागराज, श्रंगृवेरपुर, सोरांव, ददौली, देल्हूपुर, विश्वनाथगंज, भुपियामऊ चौराहा,

 भंगवा चुंगी होते हुये चौक घंटाघर चौराहा पहुॅची जहां पर सांसद संगम लाल गुप्ता, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसामान्य ने भव्य रूप से स्वागत किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रीराम चरणपादुका के दर्शन किये। 

जनपद के विभिन्न चौराहों पर हजारो की संख्या में जनसामान्य ने बैण्ड-बाजे, ढोल, नगाड़े, डीजे आदि के साथ श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की।

 श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा को चिन्हित स्थानों पर रोककर जय श्रीराम-जय श्रीराम के नारों व भक्तिमय गीतों के गायन के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सांस्कृतिक मंच द्वारा भक्तिमय गीतों एवं भजनों का गायन एवं श्रीराम के कृतित्व पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं का मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार श्रीराम चरणपादुका यात्रा चौक घंटाघर चौराहा होते हुये सदर मोड़ चौराहा, चिलबिला चौराहा, कोहड़ौर होते हुये जनपद सुल्तानपुर के लिये प्रस्थान की। जनपद में श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा को कड़ी सुरक्षा व निगरानी में जनपद से प्रस्थान कराया गया।
प्रारम्भ में प्रयागराज प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर देल्हूपुर बाजार में श्रीराम चरणपादुका यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। देल्हूपुर बाजार में श्रीराम चरणपादुका यात्रा के पहुॅचने पर लगायें जय श्री राम के नारे

No comments:

Powered by Blogger.