Translate(अनुवाद करें)

गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा प्रतापगढ़ जिलाधिकारी

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सम्बन्ध में बैठक की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह को जनपद में भव्य एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाये एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाये कि स्टेडियम में लड़कियों की 3 किमी0 व लड़कों की 5 किमी की सद्भावना दौड़ आयोजित की जाये एवं उन्हें पुरस्कृत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें और प्रसव कक्ष में फल एवं मिष्ठान का वितरण जन्म प्रमाण पत्र, कन्या सुमगला योजना के कार्यक्रम आयोजित करें जिसमें जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देशित दिया कि शहर में जितनी भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों की प्रतिमायें वहां पर साफ-सफाई एवं धुलाई कराकर माल्यार्पण किया जाये, कोई भी प्रतिमा बगैर माल्यार्पण की न छूटे अन्यथा  कार्रवाई की जायेगी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित दिया गया कि जितने भी नये अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये गये उनके लाभार्थियों को कार्ड का वितरण कराया जाये। जनपद में जितने सरकारी कार्यालय है उसकी साज-सज्जा की जाये।
उन्होने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं भारतीय गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया जायेगा, नगर के मुख्य मार्ग पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पुलिस लाइन में परेड कार्यक्रम आयोजित होगा। शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान व संकल्प दिलाया जायेगा, शैक्षणिक संस्थाओं में स्वतंत्रता संग्राम में प्रतापगढ़ का योगदान व सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुये देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग विषय पर नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला अस्पताल में मरीजों तथा जिला कारागार में बन्दियों को फल वितरित किया जायेगा। भूतपूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी अधिकांश अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर जितेन्द्र पाल, क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज उपस्थित रहे

No comments:

Powered by Blogger.