Translate(अनुवाद करें)

जिले के सात केन्द्रो पर 2880 अभ्यर्थी देगें पीसीएस की परीक्षा

जिले के सात केन्द्रो पर  2880 अभ्यर्थी देगें पीसीएस की परीक्षा 

🔴 सारी तैयारी पूर्ण, दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा

🔴 ग्लोबल न्यूज 
कुशीनगर। जनपद के सात केन्द्रो पर रविवार को 2880 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का इम्तिहान। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। 

बतादे कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। इसके लिए जिले मे कुल सात विद्यालयों  को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी के निगरानी में परीक्षा करायी जायेगी। जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और अन्य कार्मिकों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाये जाने पर कडी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 

🔴 सीसीटीवी के निगहबानी मे होगी परीक्षा 

कहना ना होगा कि जिले मे बनाये सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी की जाएगी ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे। एडीएम जे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों से संबंधित सभी सूचनाएं कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की जांच और अन्य जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं। सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ-साथ रिजर्व मजिस्ट्रेट भी तैयार रहेंगे। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्तो ने बताया कि प्रत्येक केंद्र में केंद्राध्यक्ष और सह-व्यवस्थापक होंगे, और प्रत्येक चार परीक्षा कक्षों पर एक-एक सहयोगी निरीक्षक तैनात रहेगे, जो परीक्षा कक्ष और कंट्रोल रूम के बीच समन्वय बनाए रखेंगे।

🔴डीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश 

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के संचार उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग नही किया जायेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहने और किसी भी समस्या का समाधान स्थानीय प्रशासन द्वारा ही करने की हिदायत दी।

🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य

No comments:

Powered by Blogger.