Translate(अनुवाद करें)

मुजफ्फरनगर को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली — शीघ्र शुरू होगा 132/33 केवी सुजड़ू उपकेंद्र का निर्माण, मंत्री कपिल देव ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली — शीघ्र शुरू होगा 132/33 केवी सुजड़ू उपकेंद्र का निर्माण, मंत्री कपिल देव ने किया निरीक्षण



मुजफ्फरनगर शहर की बिजली व्यवस्था अब और बेहतर होने जा रही है।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने आज सुजड़ू स्थित 66 केवी बिजली घर पर पहुंचकर जल्द शुरू होने वाले 132/33 केवी AIS उपकेंद्र सुजड़ू परियोजना की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर को निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और स्थिर बिजली आपूर्ति देने का सपना अब साकार होने जा रहा है।


आज प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के 66 केवी बिजली घर पर पहुंचकर आगामी 132/33 केवी AIS उपकेंद्र सुजड़ू (मुजफ्फरनगर शहर) एवं संबंधित लाइन निर्माण कार्य की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।


इस अवसर पर माननीय मंत्री कपिल देव ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन और ऊर्जा मंत्री श्री एक शर्मा जी के नेतृत्व, तथा हमारे सतत प्रयासों का परिणाम है। इस परियोजना से मुजफ्फरनगर शहर की बिजली व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा। शहर की विभिन्न कॉलोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों और वाणिज्यिक इलाकों को अब निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण एवं स्थिर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।”


मंत्री कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर शहर को विद्युत आपूर्ति करने वाले 220 केवी उपकेंद्र नरा एवं 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड अब वर्तमान भार पर अधिकतम क्षमता से कार्यरत हैं।

शहर में बढ़ती औद्योगिक एवं आवासीय आवश्यकता को देखते हुए 132 केवी AIS उपकेंद्र सुजड़ू (मुजफ्फरनगर शहर) के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

उपकेंद्र की क्षमता (2x63 MVA) होगी, जो भविष्य की विद्युत मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगी।

उपकेंद्र के निर्माण हेतु 33/11 केवी उपकेंद्र सुजड़ू पर उपलब्ध भूमि का उपयोग किया जाएगा।

उपकेंद्र को उर्जीकृत करने के लिए 132 केवी नरा–भोरा लाइन से सुजड़ू उपकेंद्र तक 5.5 किमी लंबी लोंटी लाइन का निर्माण किया जाएगा।

परियोजना की कुल लागत ₹73.96 करोड़ होगी।

उपकेंद्र के निर्माण के बाद मुजफ्फरनगर शहर का विद्युत वितरण तंत्र सुदृढ़ होगा।

इससे 33/11 केवी उपकेंद्र नुमाइश कैंप, 170 फीट रोड, महावीर चौक, सुजड़ू आदि क्षेत्रों को एक वैकल्पिक विद्युत स्रोत प्राप्त होगा।

परियोजना के पूर्ण होने के बाद शहर एवं औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

अनुमानतः यह उपकेंद्र लगभग 50,000 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करेगा।


उन्होंने भूमि का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए। यह परियोजना मुजफ्फरनगर शहर के समग्र विकास में ऊर्जा का संचार करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ‘हर घर उजाला, हर दिल खुशहाली’ संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम होगी,”
मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश को ऊर्जा संपन्न बनाने के संकल्प पर दृढ़ता से अग्रसर है।

No comments:

Powered by Blogger.