मुजफ्फरनगर पुलिस को ऑपरेशन ‘सवेरा’ के तहत मिली बड़ी सफलता जिले की मीरापुर पुलिस ने 58 किलो गांजा सहित तीन अंतरराज्यीय तस्कर दबोचे, दो कारें बरामद
मुजफ्फरनगर पुलिस को ऑपरेशन ‘सवेरा’ के तहत मिली बड़ी सफलता जिले की मीरापुर पुलिस ने 58 किलो गांजा सहित तीन अंतरराज्यीय तस्कर दबोचे, दो कारें बरामद
खबर उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से हे यहां की मीरापुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा" अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की हे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 58 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त दो कारें बरामद की हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद भर में “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना मीरापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 58 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो कारें — एक आल्टो (UP16 AC 0133) और एक सैन्ट्रो (CG15 CR 4775) भी कब्जे में ली गई हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लोकेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी मंडवाड़ा (बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर), इनाम पुत्र जंगशेर निवासी पानीपत (हरियाणा) और तेजपाल पुत्र मांगेराम निवासी पानीपत (हरियाणा) शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना मीरापुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। इसी अवैध धंधे से वे आर्थिक लाभ कमा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है — लोकेन्द्र पहले भी समालखा (हरियाणा) में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना मीरापुर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर के पर्यवेक्षण में गठित टीम में सर्विलांस सेल की सक्रिय भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया, आनंद कुमार, मोहित कुमार, महिला उपनिरीक्षक ममता, और सर्विलांस कर्मी विकास, नितिन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टीम की इस बड़ी सफलता पर सराहना करते हुए कहा कि “जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सवेरा के तहत यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।”
No comments: