महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम — राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप ने आशा व आंगनवाड़ियों को किया सम्मानित, महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम — राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप ने आशा व आंगनवाड़ियों को किया सम्मानित, महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सपना कश्यप ने आज मुज़फ्फरनगर के विकासखंड बघरा में महिला जनसुनवाई और जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतें सुनीं, सीएचसी का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया।माननीय सदस्य महोदया ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गई गोद भराई
मुजफ्फरनगर 06 नवंबर 2025 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सपना कश्यप जी की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के विकास खंड बघरा में महिला जनसुनवाई/ जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।माननीय सदस्य महोदया ने महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता ना बरती जाए।जनसुनवाई से पूर्व मा. सदस्य महोदया ने विकास खंड बघरा में सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि डिस्पेंसरी में सभी दवाइयां उपलब्ध रहे यदि कोई दवाई खत्म होने से पहले उन दवाइयां का मांग कर ली जाए जिससे मरीजों को आसानी से दवा मिल सके। कोई भी दवा बाहर की ना लिखी जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का प्रसव सीएचसी में कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में साफ सफाई और बेहतर कराए जाने के निर्देश दिए।
माननीय सदस्य महोदया ने बाल विकास एवं पुष्ट आहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई में पोषण पोटली का वितरण किया। माननीय सदस्य महोदया ने 6 माह के शिशुओं को को अन्न प्राशन भी कराया। माननीय सदस्य महोदया ने जनसुनवाई के उपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/अभियानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र तथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में वर्ष 20 25 में संभव अभियान तथा आठवें पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मिशन-शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
इसअवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष शर्मा ,क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपालीराय, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, महिला थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार, एवं समाज कल्याण विभाग के एडीओ, सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव द्वारा किया गया।
No comments: