Translate(अनुवाद करें)

“श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 80 रक्तवीरों ने किया रक्तदान — समर्पित युवा समिति और समर्पित महिला शक्ति का प्रेरणादायक आयोजन”

“श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 80 रक्तवीरों ने किया रक्तदान — समर्पित युवा समिति और समर्पित महिला शक्ति का प्रेरणादायक आयोजन”


मुज़फ्फरनगर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर समाजसेवा और मानवता का अद्भुत संगम देखने को मिला। समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज पर आयोजित रक्तदान शिविर में 80 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। विशेष बात यह रही कि इस शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं और महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही।


श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 रक्त वीरों एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया शिविर की विशेषता यह रही कि प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोगों एवं महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही


समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि पिछले लगभग 12 वर्षों से श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निरंतर निर्बाध रूप से यह शिविर लगाया जा रहा है जिसमें 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया जाता है 


समर्पित युवा अमित पटपटिया ने श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर एवं सभी रक्त वीरों में रक्त वीरांगनाओं का आभार व्यक्त करते हुए शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों को सरधुवाद दिया।जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर एवं एसकेबी आरोग्यंम ब्लड सेंटर की कुशल टीम द्वारा यह रक्तदान शिविर संपन्न कराया गया।शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा

No comments:

Powered by Blogger.