Translate(अनुवाद करें)

गंगा उत्सव 2025: गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के संकल्प के साथ युवाओं ने भरी नई उमंग की दौड़, स्वच्छता हेतु ली गई शपथ।

गंगा उत्सव 2025: गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के संकल्प के साथ युवाओं ने भरी नई उमंग की दौड़, स्वच्छता हेतु ली गई शपथ।


राष्ट्रीय नदी - गंगा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन। चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया गया सम्मानित। गंगा मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ युवाओं, विद्यर्थियों द्वारा किया गया प्रतिभाग।गंगा स्वच्छता हेतु ली गई शपथ।


मुज़फ्फरनगर में राष्ट्रीय नदी गंगा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गंगा उत्सव 2025 एक जन-उत्सव के रूप में सामने आया। पी.आर. पब्लिक स्कूल में जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, युवाओं और नागरिकों ने गंगा की निर्मलता और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मैराथन और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे रंगारंग आयोजनों ने न केवल उत्सव को जीवंत बनाया, बल्कि “स्वच्छ गंगा—स्वस्थ जीवन” का संदेश भी जन-जन तक पहुँचाया।


दिनांक *04 नवंबर 2025* को पी आर पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी *श्री उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री कण्डारकर कमल किशोर देशभूषण* के निर्देशन में *जिला गंगा समिति, मुज़फ्फरनगर* द्वारा गंगा उत्सवव का भव्य आयोजन किया गया।


 इस आयोजन का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता और संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।


कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों — विशेषकर युवाओं एवं विद्यार्थियों — ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वच्छ गंगा, स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। 


गंगा उत्सव के अवसर पर
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण से संबंधित विषयों पर आकर्षक व प्रेरणादायक चित्र प्रस्तुत किए। 


विद्यर्थियों की सृजनात्मकता और उनके विचारों ने गंगा के प्रति समाज की भावनाओं को सुंदर रूप में अभिव्यक्त किया।छात्र-छात्राओं द्वारा *नमामि गंगे* विषय पर बहुत ही सुंदर और आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओ मे अक्षरा गर्ग प्रथम, मानवी राणा द्वितीय, ओम प्रताप तृतीया तथा दौड़ प्रतियोगिता में सर्व वालदे प्रथम ,आशु द्वितीय स्थान और उमंग तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार किया गया।


कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों — अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों — ने सामूहिक रूप से “गंगा शपथ”लेकर गंगा नदी की स्वच्छता, संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


उक्त आयोजन श्री राजीव कुमार, प्रभागीय निदेशक (सामाजिक वानिकी प्रभाग) एवं सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति के मार्गदर्शन में *डॉ. राजीव कुमार* तथा *जिला परियोजना अधिकारी श्री हर्ष कुमार* द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उक्त आयोजन में विद्यालय प्रबंधक श्री अशोक सिंघल, प्रधानाचार्य श्री अनघ सिंघल, शिक्षक प्रज्ञा, दिव्या, शिखा व शंकर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और गंगा संरक्षण के इस जन-आंदोलन में सक्रिय रूप से सहभागी बने।

No comments:

Powered by Blogger.