🔴समीक्षा बैठक मे कार्यकर्त्ता को डिप्टी सीएम समझकर बातो को गंभीरता से लेने का अधिकारियों को दिया निर्देश
🔵 ग्लोबल न्यूज
कुशीनगर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रेसवार्ता दुर्व्यवस्था की भेट चढ गयी। इसके जिम्मेदार कौन है और किसकी जबावदेही है, यह न सिर्फ यक्ष प्रश्न है बल्कि जांच का विषय है लेकिन इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि आज से पहले प्रेसवार्ता का इस तरह से मजाक नही उडाया गया।
हुआ यह कि डिप्टी सीएम सोमवार को कुशीनगर जिले थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक कुशीनगर स्थित तथागत बुद्ध के दर्शन, अधिकारियों की समीक्षा बैठक के साथ साथ पत्रकारों से रुबरु होकर प्रेसवार्ता करना था। बताया जाता है कि तकरीबन साढे ग्यारह बजे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का प्लेन लैंड किया । यहा प्रशासन व पार्टी नेताओं ने स्वागत की औपचारिकता को पूरा किया। इसके बाद डिप्टी सीएम सडक मार्ग से होते हुए कुशीनगर स्थित बौद्धमठ पहुंचे और तथागत बुद्ध का दर्शन कर कर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात सड़क मार्ग से होते हुए सीधे रवीन्द्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहा कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के पश्चात निर्माणाधीन कारागार का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार मे जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते पार्टी कार्यकर्ताओं को डिप्टी सीएम समझते उनकी बातों को गंभीरता से लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक खत्म होते ही जैसे ही पत्रकार सभागार मे पहुचे तो वहां का नजारा विचित्र था डिप्टी सीएम के सामने इलेक्ट्रॉनिक के साथी माइक लगाये हुए थे और डिप्टी सीएम पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। यहा दुर्व्यवस्था का आलम यह था कि चारो तरफ से घिरे डिप्टी सीएम के साथ कौन कौन से नेता मौजूद रहे खाली कुर्सी पर बैठे पत्रकार न तो उनको देख पाये और न ही प्रेसवार्ता मे आमंत्रित सिस्टमेटिक तरीके से सभागार के खाली कुर्सी पर बैठे पत्रकारों से डिप्टी सीएम रुबरु हुए। दुर्व्यवस्था के बीच लगभग सात मिनट तक चले डिप्टी सीएम की प्रेसवार्ता मे दुर्व्यवस्था को लेकर खूब कानाफूसी हुई।पत्रकार ने कहा कि यह प्रेसवार्ता नही बल्कि डिप्टी सीएम का '' मन की बात '' थी
🔴बौखला गई है अखिलेश एंड कम्पनी- मौर्य
दुर्व्यवस्थाओ के बीच संपन्न हुई कथित प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए का प्रचंड बहुमत देखकर अखिलेश एंड कम्पनी बौखला गयी है। उन्होने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले ज्ञान न दे। उप मुख्यमंत्री बताया कि समीक्षा बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति पर विशेष जोर देते अधिकारियों को निर्देश दिया है कि “पात्र कोई भी नागरिक सूची से छूटने नहीं पाए, और अपात्र एंव घुसपैठिये किसी भी हाल में सूची में शामिल न हों। इसके अलावा शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी देरी के लाभार्थियों तक पहुंचाने,“हर घर जल नल योजना” को गति देने तथा अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का तल्ख निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि तालाब, पोखरे, खलिहान और बंजर भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” शिकायत मिलते ही बिना देरी के प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य

No comments: