Translate(अनुवाद करें)

फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, श्री साई हॉस्पिटल और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन का बड़ा कदम — मुज़फ़्फरनगर में बच्चों के लिए मुफ्त कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप का हुआ सफल आयोजन

फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, श्री साई हॉस्पिटल और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन का बड़ा कदम — मुज़फ़्फरनगर में बच्चों के लिए मुफ्त कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप का हुआ सफल आयोजन


मुज़फ़्फरनगर में बच्चों के हृदय स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, श्री साई हॉस्पिटल और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा मुफ्त पीडियाट्रिक कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों बच्चों की उन्नत जांच कर कई गंभीर हृदय समस्याएँ समय रहते पहचान कर उनका इलाज शुरू किया


मुज़फ़्फरनगर,
क्षेत्र में बाल हृदय रोगों की रोकथाम और समय पर पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, श्री साई हॉस्पिटल और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक मुफ़्त पीडियाट्रिक कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया। कैंप में मुज़फ़्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों से आए शिशुओं, बच्चों और किशोरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा विस्तृत हृदय जांच की गई।


कैंप की सफलता पर बोलते हुए डॉ. दीपक ठाकुर ने कहा—
“भागीदारी शानदार रही और जितने बच्चों की स्क्रीनिंग कर पाए, उससे यह पहल सार्थक हो गई। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा बिना निदान और बिना उपचार के न रहे।”
फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, श्री साई हॉस्पिटल और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह हेल्थ कैंप और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।


यह कैंप श्री साई हॉस्पिटल में आयोजित किया गया, जो इस क्षेत्र का प्रमुख पीडियाट्रिक हेल्थ सेंटर है अस्पताल के प्रतिष्ठित पीडियाट्रिक कंसल्टेंट्स डॉ. गिरीश कुमार और डॉ. समर्थ कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं को गांव तक पहुँचाना और उन परिवारों की मदद करना है जो गंभीर हृदय उपचार का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों के लिए जीवन रक्षक साबित होते हैं क्योंकि कई बार हृदय रोग बिना लक्षणों के बढ़ते रहते हैं।कैंप के दौरान फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. दीपक ठाकुर के नेतृत्व में हृदय विशेषज्ञों की टीम ने क्लिनिकल असेसमेंट,इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी सहित व्यापक मूल्यांकन किया। जांच में कई बच्चों में पहली बार गंभीर हृदय समस्याओं का पता चला, जिनके लिए समय पर उपचार और आगे की चिकित्सा का मार्गदर्शन दिया गया।
इस आयोजन में रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी ‘लिटिल हार्ट बीट्स’ पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के कार्डियक ऑपरेशन और इलाज में सहयोग प्रदान करती है। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि किसी भी बच्चे का इलाज पैसों की कमी के चलते न रुक जाए।


कैंप में अभिभावकों को बच्चों में हृदय रोगों के शुरुआती लक्षण —
जल्दी थक जाना, तेज़ साँसें, वजन कम बढ़ना, होंठों का नीला पड़ना, बार-बार चक्कर आना — जैसी स्थितियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हार्ट-हेल्दी लाइफस्टाइल, पौष्टिक भोजन और नियमित मेडिकल चेकअप की अहमियत समझाई गई।
इस अवसर पर रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन से आईं शिप्रा चौहान ने बताया कि यह विशेष कैंप बच्चों के लिए हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किया गया है, जिसे श्री साई हॉस्पिटल में लगाया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. दीपक ठाकुर, फ़ोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर, और रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन के सहयोग से यह महत्वपूर्ण आयोजन संभव हुआ।
उन्होंने कहा—
“हम बच्चों में हृदय रोगों की पहचान और इलाज के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। 
उन्होंने आगे बताया कि रेज़ इंडिया फ़ाउंडेशन लगभग 11 वर्ष पुरानी संस्था है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई सामाजिक क्षेत्रों में काम करती है।
शिप्रा चौहान ने कहा—
“मुज़फ़्फरनगर में यह हमारा पहला कैंप है। इससे पहले हमने मानेसर में कई सफल कैंप आयोजित किए हैं। हमने यह कैंप उन बच्चों के लिए लगाया है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं और जिनके परिवार हृदय रोग के महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। हम ऐसे सभी बच्चों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

No comments:

Powered by Blogger.