Translate(अनुवाद करें)

राष्ट्रीय फलक पर डाॅ. संदीप अरुण ने बढाया कुशीनगर का मान

🔴इंडियन  एसोसिएशन आफ क्लिनिकल मेडिसन द्वारा चडीगढ़ मे आयोजित वार्षिक सम्मेलन मे फेलोशिप सम्मान से डाॅ. संदीप हुए सम्मानित 

🔵 ग्लोबल न्यूज 

कुशीनगर। आम रोगियों के प्रति समर्पण व चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए कुशीनगर जनपद ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ. संदीप अरुण श्रीवास्तव को फेलोशिप सम्मान से नवाजा गया है। डाॅ. संदीप को यह सम्मान इंडियन एसोसिएशन आफ क्लिनिकल मेडिसन द्वारा चडीगढ़ मे आयोजित वार्षिक सम्मेलन मे दिया गया। यह सम्मान चिकित्सको के उनके निस्वार्थ सेवाभाव, बेहतर उपचार व चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने के लिए दिया जाता है। डाॅ. संदीप को मिले इस सम्मान से कुशीनगर का नाम जहा एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पहुंचा है वही चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र से जुडे लोगो ने डाॅ. संदीप अरुण को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है।

बतादे कि कि इंडियन एसोसिएशन आफ क्लिनिकल मेडिसन के तत्वावधान मे 15 नवम्बर को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां चिकित्सा के क्षेत्र में कुशीनगर जनपद के गौरव व ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ. संदीप अरुण श्रीवास्तव को  आम रोगियों की सेवा व चिकित्सा के क्षेत्र मे विशेष योगदान दिये जाने पर फेलोशिप से सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि सम्मेलन मे देशभर से पधारे जाने-माने चिकित्सको के बीच फेलोशिप सम्मान के लिए जब कुशीनगर के डाॅ.संदीप अरुण के नाम की घोषणा की गई तो पूरा हाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।  स्वास्थ्य सेवाओं को सरल व सुलभ बनाने, चिकित्सा के क्षेत्र मे नयी तकनीकी अपनाने, गरीब व निराश्रित रोगियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सेवाभाव से उपचार करने के लिए डाॅ. संदीप अरुण का विशेष योगदान मानते हुए सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद डाॅ. संदीप ने कहा कि चंडीगढ़ आयोजित वार्षिक सम्मेलन में फेलोशिप से सम्मानित किए जाने पर मैं स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होने कहा कि यह सम्मान मुझे चिकित्सा के क्षेत्र में अपने ज्ञान को और समृद्ध करने तथा अपने मरीजों की बेहतर सेवा करने के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा।

🔴चित्रगुप्त मंदिर के पीठाधीश्वर ने दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़ के वार्षिक सम्मेलन मे सम्मानित डाॅ. संदीप अरुण को पडरौना श्रीचित्रगुप्त मंदिर के पीठाधीश्वर अजयश्रीदास ने शुभकामना देते हुए बधाई दी है। श्रीदास ने कहा कि डाॅ. संदीप कुशीनगर जनपद के गौरव है उन्होंने यह सम्मान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर कुशीनगर का मान-सम्मान बढाया है।मेरी शुभकामना है वह निरंतर आगे बढकर देश का मान बढाये।

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

No comments:

Powered by Blogger.