🔵डीएम-सीडीओ कार्यालय के सामने नियमों की अनदेखी, ठेकेदार बेलगाम, अफसर मौन
🔴निगरानी शून्य, गुणवत्ता गायब: पांच करोड़ की परियोजना संदेह के घेरे में
🔵 ग्लोबल न्यूज
कुशीनगर। जहां से जिले की कानून व्यवस्था,विकास और जवाबदेही का संचालन होता है, ठीक उसी कलेक्ट्रेट की दहलीज पर यदि करोड़ों रुपये की खुली लूट चल रही हो और जिम्मेदार अफसर आंख मूंदे बैठे हों, तो इसे विकास नहीं बल्कि सिस्टम की शर्मनाक विफलता ही कहा जाएगा। रविन्द्रनगर स्थित कलेक्ट्रेट के सामने बुद्धा पार्क में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य विकास के नाम पर भ्रष्टाचार, लापरवाही और सरकारी धन की खुली बंदरबांट का जीता-जागता तस्वीर पेश कर रहा है।
बतादे कि कलेक्ट्रेट के सामने और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से सटे बुद्धा पार्क में व्यायामशाला, कार्यालय,गोदाम और पाथ-वे जैसे निर्माण कार्य प्रगति पर बताए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। यहां न तकनीकी मानकों का पालन हो रहा है, न गुणवत्ता की कोई परवाह है और न ही निगरानी का कोई ठोस इंतजाम, नतीजतन हर स्तर पर नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। करोड़ों रुपये की लागत वाला निर्माण देखने में ही कमजोर और घटिया प्रतीत हो रहा है, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका नहीं बल्कि पुष्टि होती नजर आती है। गंभीर सवाल यह है कि यह सब कुछ जिलाधिकारी कार्यालय की सीधी नजरों के सामने हो रहा है, फिर भी अब तक न कोई जांच, न कोई आपत्ति और न ही कोई जवाबदेही तय की गई। ऐसे मे कहना मुनासिब होगा कि जिम्मेदार अधिकारी क्या इस भ्रष्टाचार से अनजान हैं या फिर जानबूझकर मौन साधे हुए हैं? यह मौन स्वयं में कई सवाल खड़े करता है।
🔴इन बिंदुओं पर तत्काल निष्पक्ष जांच जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण कार्य का एस्टीमेट किसने तैयार किया और किन मानकों पर पास किया गया?अब तक की गई गुणवत्ता जांच की रिपोर्ट कहां है? निर्माण कार्य किस अधिकारी की निगरानी में कराया जा रहा है? मौके पर जेई और अभियंताओं की नियमित उपस्थिति क्यों नहीं?प्रयुक्त सामग्री की तकनीकी और प्रयोगशाला जांच कब और कैसे हुई?यदि समय रहते इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई,तो बुद्धा पार्क आने वाले समय में विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का स्थायी स्मारक बनकर रह जाएगा।
इस संबध मे निर्माण कार्य की देखरेख व निगरानी करने वाले जेई वेदांत भट्ट का कहना है कि वह हमेशा मौके पर रहते है निर्माण कार्य बिल्कुल मानक के अनुरूप हो रहा है, कोई कमी नही है। उन्होने कहा कि डीएम कार्यालय के सामने निर्माण का हो रहा है गडबड़ी की कोई गुंजाइश नही है डीएम साहब अक्सर निरीक्षण करते रहते है।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य



No comments: