Translate(अनुवाद करें)

लखनऊ बंथरा,रामचौरा में सर्प और नाज़ा 200

लखनऊ,आज प्रातः 9 बजे , लखनऊ के बंथरा कस्बे के ग्राम रामचौरा से मानव अधिकार सुरक्षा परिषद की सदस्या सुनीता रावत, और गांव की सुमन देवी का फोन आया कि उनके गांव की रागनी पत्नी मनोज, के घर में एक सर्प होने के कारण कल से खाना नहीं बना है, डर के कारण बच्चों को भोजन तक नहीं बना पाई मदद कर दे, इस सर्प को आकर पकड़ने का दोनों ने अनुरोध किया।
 मामले की नजाकत को देख कर, 66वर्षीय अनुभवी सर्पमित्र, पशुप्रेमी, पशु कल्याण अधिकारी, तथा मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव प्रदीप कुमार पात्रा तुरंत ग्राम रामचौरा सुमन देवी के घर पहुंचे, सुमन देवी ने अपने पुत्र कृष कुमार तथा विशभ कुमार( छोटू) को रागनी / मनोज का घर दिखाने कहा, जिनके साथ प्रदीप कुमार पात्रा खेतों के बीच बने एक मकान पर गए, जहां पर पहले से ही गांव के शमशेर यादव और राजू मिस्त्री कुछ गांव की, कुछ परिवारिक महिलाएं मौजूद थी। 
सर्प मित्र प्रदीप कुमार पात्रा ने सावधानी से सर्प का निरक्षण किया तो पाया कि ये एक जहरीला नाग का बच्चा है, जिसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सर्प बार बार फिसल जाता, अन्तः स्वयं ही एक पुरानी बोरी के अंदर घुस गया, जिसमें कई छेद थे, फिर उस छेद वाली बोरी को अन्य एक बोरे में पलट कर सर्प को कब्जे में करके अपने बैग में बंद किया, बाद में उसके दूर जंगल में आजाद कर दिया गया।

इसके बीच सर्प को कब्जे में करने के बाद, उपस्थित लोगों को लोगों को जागरूक करते हुए नाज़ा 200 के बारे में जानकारी दी सलाह दिया कि सभी लोग इसको अपने घरों में रखें। नाज़ा 200 एक रामबाण है सर्प काटने पर, इसको कैसे कितनी बार लेना चाहिए़ आदि जानकारी दी।

🙏🫡

No comments:

Powered by Blogger.