Translate(अनुवाद करें)

सोनम वांगचुक को तत्काल रिहा करें 'लद्दाख के गांधी को तत्काल रिहा करें': पूर्वांचल गांधी

 5 अक्टूबर 2025 
'माननीय राष्ट्रपति'
'महोदय'
सोनम वांगचुक को तत्काल रिहा करें 'लद्दाख के गांधी को तत्काल रिहा करें'बच्चों की शिक्षा पर्यावरण/क्लाइमेट की हिफाजत'पीस'यूनिटी' सॉवरेन्टी'के लिए काम करने वाले सोनम वांगचुक को तत्काल लिया करें'
यदि सोनम वांगचुक पर NSA लग सकता है तो अंधविश्वास एवं शराब बेचने वाली प्रत्येक हुकूमत जिसके कारण हमारा 'जीवन प्रतिपल कमजोर हो रहा है और अंततः राष्ट्र' भी 'पर NSA लगती चाहिए और इससे भी आगे संसद को 'अंधविश्वास'एवं 'शराब बिक्री'क्राइम घोषित करना चाहिए'
सोनम बंगशु पर NSA क्यों लगा? क्या राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करना? विदेशी पैसे से शिक्षा'पर्यावरण' क्लाइमेट कंट्रोल'के लिए काम करना "राष्ट्रीय असुरक्षा का विषय है? मुझसे कोई पूछे तो मैं कहूंगा नही। देखा यह जाना चाहिए कि यदि किसी ने विदेशी फंड लिया तो उसका उपयोग कहां किया?'राष्ट्र विरोधी' काम में या 'शिक्षा के विकास'एवं पर्यावरण सुरक्षा? ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैसा दिया जिस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया PM अपनी इच्छानुसार क्योंकि वे प्रधानमंत्री हैं,किसी देश में कभी जा सकते है तो इस देश का कोई नागरिक क्यों नहीं?

आचार्य विनोबा भावे से अंतिम रमन मैगसेसे विजेता रवीश कुमार तक 56 लोगों को रमन मैगसे से मिल चुका है इसमें से किसी के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने या शामिल होने का कोई प्रमाण सरकारी मशीनरी के पास यदि है तो अवश्य ही सोनम वांगचुक को जेल में रखना चाहिए अन्यथा तत्काल रिहा करें। भारत, दुनिया में सत्य अहिंसा अनुशासन उदारता के लिए जाना जाता है सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर दुनिया को  हम कौन सा मैसेज दे रहे हैं?

प्रति:- सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय सम्माननीय न्यायाधीश जस्टिस बीवी नगरत्न SC मा मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय 

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल       पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ       9415418263


 7:30 a.m 5 अक्टूबर 2025
     🇮🇳 'राष्ट्रपति महोदया'🇮🇳
'अंधविश्वास' एवं शराब' इस देश को अंदर अंदर वैसे ही खा रहा जैसे घून अंदर से गेहूँ खा जाता है।

मेरा मानना है सावित्री बाई' ईवी रामास्वामी नायकर 'परियार' विवेकानंद'गांधी सुभाष चंद्र बोस'भगत सिंह' अशफाक उल्ला खा अंबेडकर'एपीजे अब्दुल 'कलाम' के इस महान मुल्क में'अंधविश्वास फैलाना' एवं 'शराब बेचना' अपराध'घोषित किया जाना चाहिए। संसद कानून बनाए.

प्रति:- सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय सम्माननीय न्यायाधीश जस्टिस बीवी नगरत्न SC मा मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय 

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल  
     पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ       9415418263

No comments:

Powered by Blogger.