🔴 परिवर्तन की चल रही बयार
🔴 ग्लोबल न्यूज
कुशीनगर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुशीनगर के वरिष्ठ
कांग्रेस नेता रमाराज पाण्डेय ने कहा कि बिहार की जनता वर्तमान में जो जदयू-भाजपा की सरकार से त्रस्त है। वहा की जनता परिवर्तन के मूड में है. इस बार राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और अन्य दलों का जो गठबंधन है, उसकी सरकार बननी तय है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश सरकार से बिहार के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के साथ अगड़े जाति के लोग नाखुश हैं. वर्तमान में वहां लॉ एंड ऑर्डर के साथ बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे में वहां वर्तमान सरकार की बिदाई तय है। उन्होने पार्टी द्वारा बीस साल, विनाश काल" नाम की जारी बुकलेट को बिहार के पिछले 20 सालों के शासनकाल का लेखा-जोखा बताते हुए कहा कि यह सिर्फ आरोप पत्र नहीं, बल्कि बिहार की हकीकत का आईना है।
रमा राज पाण्डेय ने कहा कि बीस साल, विनाश काल" नामक बुकलेट बिहार की पिछले बीस सालों की हकीकत को बयां करती है। उन्होंने बताया कि इस बुकलेट का मकसद जनता को यह बताना है कि "डबल इंजन सरकार" ने बिहार की क्या हालत बना दी है। यहा कोई शासन नही है बल्कि कुशासन है। उन्होंने कहा कि बिहार आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है। कि उसके पास दो रास्ते है- पहला, महागठबंधन का रास्ता, जो सामाजिक समरसता, सामाजिक सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास का रास्ता है। दूसरा, "बिना ईंधन वाली डबल इंजन की सरकार" का रास्ता। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार का भविष्य पलायन से नहीं, बल्कि औद्योगिकीकरण, कृषि विकास, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं से बनेगा, जो सिर्फ इंडिया गठबंधन की सरकार दे सकती है। उन्होने कहा कि महागठबंधन सरकार का लक्ष्य सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय हासिल करना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का दावा है कि उनकी सरकार बनने के 20 महीने के अंदर बिहार का कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसे सरकारी नौकरी न मिले इसे हर हाल में पुरा करेगी क्योंकि कांग्रेस व महागठबंधन के कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता है।
🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments: