Translate(अनुवाद करें)

मुजफ्फरनगर में जैन समाज का भव्य आयोजन वर्ल्ड सामाजिक संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन JITO चैप्टर का मुजफ्फरनगर में शुभारंभ, अक्षय जैन बने चेयरमैन

मुजफ्फरनगर में जैन समाज का भव्य आयोजन वर्ल्ड सामाजिक संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन JITO चैप्टर का मुजफ्फरनगर में शुभारंभ, अक्षय जैन बने चेयरमैन 


मुजफ्फरनगर के होटल पल्लासा में जैन समाज के प्रतिष्ठित संगठन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के मुजफ्फरनगर चैप्टर का भव्य शुभारंभ और पदभार ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, उद्यमियों और जैन समाज के बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर अक्षय जैन को JITO मुजफ्फरनगर चैप्टर का अध्यक्ष घोषित किया गया।


समारोह की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष शअक्षय जैन ने की। इस अवसर पर शाशांक जैन को उपाध्यक्ष, सी.ए. अजय कुमार जैन को मुख्य सचिव, राजीव जैन को संयुक्त सचिव और राजेश जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। महिला विंग में श्रीमती आशिमा जैन को अध्यक्ष, श्रीमती दिव्या जैन उपाध्यक्ष, श्रीमती नीना जैन द्वितीय उपाध्यक्ष, श्रीमती अनुपमा जैन मुख्य सचिव और श्रीमती शालिनी जैन संयुक्त सचिव बनीं। वहीं युवा विंग में सम्यक जैन अध्यक्ष और आराध्य जैन मुख्य सचिव नियुक्त किए गए।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल थे। विशेष अतिथियों में भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप तथा रॉयल बुलेटिन के प्रधान संपादक अनिल रॉयल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ जी और भी अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान JITO पदाधिकारियों द्वारा किया गया।


मंच से रमन जैन, ललित जैन, श्रीपाल जैन और हिमांशु जैन सहित कई JITO बोर्ड सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। साथ ही मेरठ, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि चैप्टरों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।


कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों की भारी भीड़ रही। JITO एक ऐसा संगठन है जो जैन समाज में शिक्षा, चिकित्सा, आवास और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करता है। इसका उद्देश्य समाज के युवाओं में ज्ञान, रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। वर्तमान में JITO के भारत में 87 और विदेशों में 42 चैप्टर सक्रिय हैं।


कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अक्षय जैन ने मुजफ्फरनगर चैप्टर की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला और समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुँचाने का संकल्प दोहराया। और सभी का आभार व्यक्त किया।मुख्य सचिव सी.ए. अजय कुमार जैन ने सभी अतिथियों, पत्रकारों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 


समारोह की सफलता में अंकित जैन, पंकज जैन, आशीष जैन, नमन जैन, प्रवीण जैन, मनोज जैन, विपुल जैन और संजीव जैन सहित अनेक समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा।इसके साथ साथ समारोह में JITO अपेक्स के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोबारी जो मुंबई से कार्यक्रम में उपस्थित हुए उन्होंने जीतो के बारे में विस्तार से बताया और रमन जैन नॉर्थ अध्यक्ष ने भी अपने ख्यालात का इजहार किया जीतो अपेक्स के हिमांशु शाह, पाल जी और गणपत चौधरी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ओर जीतो के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया 


इस कार्यक्रम में राकेश जैन अर्पित जैन आशीष जैन CA नमन जैन,विकास जैन नॉर्थ मुख्य सचिव आदि का भी सहयोग रहा कार्यकम में कमल किशोर काडरकर (IAS) C.D.O. ने उपस्थित दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया उनका भी जीतो परिवार के द्वारा सम्मान किया गया

No comments:

Powered by Blogger.