Translate(अनुवाद करें)

रूस से आए एकरोन कम्पनी के विदेशी डेलीगेशन ने किया रोहाना कलां में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का निरीक्षण, किसानों संग साझा की नई कृषि तकनीकें

रूस से आए एकरोन कम्पनी के विदेशी डेलीगेशन ने किया रोहाना कलां में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का निरीक्षण, किसानों संग साझा की नई कृषि तकनीकें


मुजफ्फरनगर जनपद के रोहाना कलां स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र पर आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रूस से आए एकरोन कम्पनी के विदेशी डेलीगेशन ने आई०पी०एल० टीम के साथ केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने केन हारवेस्टर और ड्रोन की आधुनिक तकनीक का अवलोकन किया। इसके बाद रोहाना शुगर मिल परिसर में आयोजित विशाल किसान गोष्ठी में भाग लेकर किसानों से संवाद किया और नई कृषि तकनीकों की जानकारी साझा की।


आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025, दिन मंगलवार को रूस से आए एकरोन कम्पनी के विदेशी डेलीगेशन ने मुजफ्फरनगर जनपद के प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केन्द्र रोहाना कलां का दौरा किया। इस डेलीगेशन में कम्पनी के वी०पी० ओवरसीज डिमेट्री खबरात, वरिष्ठ वैज्ञानिक एलेक्शी लिसिन और हेड ऑफ मार्केटिंग अन्ना डोरोफीवा शामिल रहे। इनके साथ आई०पी०एल० दिल्ली ऑफिस से डा० यू०एस० तेवतिया एवं डा० भानू प्रताप, जबकि लखनऊ ऑफिस से श्री धर्मेन्द्र तालियान मौजूद रहे।
डेलीगेशन ने सबसे पहले केन्द्र पर केन हारवेस्टर और ड्रोन की तकनीकी विधियों का निरीक्षण किया और किसानों से आधुनिक कृषि उपकरणों की उपयोगिता पर चर्चा की।


 इसके उपरान्त आई०पी०एल० के प्रबंधक निदेशक डा० पी०एस० गहलोत के नेतृत्व में रोहाना शुगर मिल परिसर में आयोजित एक विशाल कृषक गोष्ठी में भाग लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित कृषकों ने विदेशी अतिथियों का मालाएँ एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस सम्मान से अतिथि अत्यंत प्रसन्न हुए और किसानों का हार्दिक धन्यवाद किया।


इस अवसर पर सभी विदेशी अतिथियों ने आई०पी०एल० एकरोना फर्टिलाइजर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह उर्वरक कम कीमत में अधिक फास्फोरस उपलब्ध कराता है, कम पानी में घुलनशील है और पौधों को तुरंत पोषण देता है। इसमें तीन प्रमुख पौषक तत्व—एन, पी और के शामिल हैं, जो बुवाई के समय बीज के नीचे डालने से तीव्र वृद्धि और अधिक पैदावार में सहायक हैं।
इन जानकारियों का हिन्दी अनुवाद डा० यू०एस० तेवतिया ने किसानों को समझाया। किसान गोष्ठी का संचालन श्री धर्मेन्द्र तालियान द्वारा किया गया, जबकि डा० अवधेश डागर, गन्ना वैज्ञानिक, ने किसानों को गन्ना बुवाई की उन्नत तकनीक बताई।


इकाई प्रमुख श्री लोकेश कुमार ने अतिथियों का सम्मान करते हुए किसानों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इसके बाद विदेशी डेलीगेशन ने श्री रमेश कुमार शर्मा, प्रधान प्रबन्धक (आसवनी) के साथ आई०पी०एल० की डिस्टलरी एवं सी०बी०जी० इकाई का भौतिक निरीक्षण किया।
अंत में डेलीगेशन ने कृषक श्री पंकज भगत सिंह, श्री ओंकार त्यागी, ठा० मांगेराम एवं श्री रामपुर के खेतों में जाकर गन्ना प्रदर्शन का अवलोकन किया।


किसानों ने बताया कि विदेशी विशेषज्ञों द्वारा उनके खेतों का निरीक्षण होना उनके लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में आई०पी०एल० के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री दीपक सोम, श्री आर०के तिवारी एवं श्री अरविन्द कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कृषकों ने डा० पी०एस० गहलोत के नेतृत्व में आयोजित किसान गोष्ठी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

No comments:

Powered by Blogger.