Translate(अनुवाद करें)

वरिष्ठ छायाकार (पत्रकार) स्व. नीरज त्यागी की माताजी सालंतरी देवी का निधन,गांव गादला में हुआ अंतिम संस्कार, समाजसेवी मनीष चौधरी ने परिवार को दी सांत्वना

मीडिया जगत के वरिष्ठ छायाकार स्व. नीरज त्यागी की माताजी सालंतरी देवी का निधन,गांव गादला में हुआ अंतिम संस्कार, समाजसेवी मनीष चौधरी ने परिवार को दी सांत्वना


मुजफ्फरनगर। मीडिया जगत के वरिष्ठ छायाकार रहे स्व. नीरज त्यागी की माताजी सालंतरी देवी का बुधवार देर रात्रि निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से कुल्हे की चोट के कारण अस्वस्थ थीं। उनके आकस्मिक निधन से पूरे परिवार सहित गांव गादला में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया जगत में भी दुख का माहौल बना रहा।


परिजनों के अनुसार, श्रीमती सालंतरी देवी एक मृदुभाषी, स्पष्टवादी और संघर्षशील महिला थीं। उन्होंने जीवन के हर कठिन मोड़ पर पूरे परिवार को मजबूती से संभाला और हर संकट का साहसपूर्वक सामना किया। चार महीने पूर्व ही उनके बेटे और मीडिया जगत के वरिष्ठ छायाकार नीरज त्यागी का भी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हुआ था। ऐसे में परिवार अभी उस आघात से उबर भी नहीं पाया था कि अब उनकी माताजी के निधन से एक और बड़ा दुःख परिवार पर टूट पड़ा है।


इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने गांव गादला पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि नीरज त्यागी न केवल एक कुशल छायाकार थे, बल्कि एक संवेदनशील और मिलनसार व्यक्ति भी थे। अब उनकी माताजी का निधन एक और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने गांव में पहुुंचकर अंतिम संस्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया, परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।


समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि दिवंगत सालंतरी देवी का अंतिम संस्कार गांव गादला स्थित श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे विपिन त्यागी ने दी। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र और मीडिया बिरादरी में गहरा शोक व्याप्त है। लोगों ने परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Powered by Blogger.