Translate(अनुवाद करें)

मुजफ्फरनगर में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो मावा भट्ठियों और तीन तेल गोदामों पर मारा छापा, 682 लीटर तेल व मावा के नमूने सीज

मुजफ्फरनगर में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो मावा भट्ठियों और तीन तेल गोदामों पर मारा छापा, 682 लीटर तेल व मावा के नमूने सीज


मुजफ्फरनगर में त्योहारी सीजन से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटखोरों पर शिकंजा कस दिया है। टीम ने भैंसरहेडी गांव में दो मावा भट्ठियों पर छापा मारकर मावा के नमूने लिए, वहीं शाहपुर और लाडावाला में सरसों के तेल की तीन यूनिटों पर भी कार्यवाही की गई, जहां संदिग्ध मिलावट पाए जाने पर कुल 1000 लीटर से अधिक तेल सीज किया गया है।


त्योहारी सीजन के मद्देनज़र मुजफ्फरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
आज दिनांक 15 अक्तूबर 2025 को विभाग की टीम ने भैंसरहेडी गांव में दो मावा भट्ठियों पर छापा मारकर पुलिस बल की मौजूदगी में निरीक्षण किया। मौके से मावा के दो नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए।


इसके बाद टीम ने भव्य ट्रेडर्स शाहपुर पर छापा मारा, जहां 682 लीटर सरसों का तेल संदिग्ध गुणवत्ता का पाए जाने पर ₹1.16 लाख मूल्य का माल सीज किया गया।
इसी क्रम में लाडावाला में पूजा ऑयल एंड पूजा आटा मिल से 15 टीन यानी लगभग 225 किलोग्राम तेल सीज किया गया, जिसकी कीमत करीब ₹54,000 बताई जा रही है। वहीं भगवती ऑयल लाडावाला से भी 8 टीन यानी 100 किलोग्राम तेल जब्त किया गया, जिसकी कीमत ₹16,000 है।


खाद्य सुरक्षा विभाग ने सभी नमूने विधिक जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Powered by Blogger.