Translate(अनुवाद करें)

मुजफ्फरनगर में आईपीएस पूरण कुमार को दी गई श्रद्धांजलि, सीबीआई जांच की उठी मांग

मुजफ्फरनगर में आईपीएस पूरण कुमार को दी गई श्रद्धांजलि, सीबीआई जांच की उठी मांग


मुजफ्फरनगर। हरियाणा में आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार को मुजफ्फरनगर के भीमराव अंबेडकर पार्क में आईपीएस पूरण कुमार की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया।


शोक सभा का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी गुरु गौहर वाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया, जिसमें दलित समाज सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आईपीएस अधिकारी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


इस अवसर पर समाजसेवी गुरु गौहर वाल्मीकि ने कहा कि आईपीएस पूरण कुमार एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन पर कभी किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव और प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, जो समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है।


वाल्मीकि ने आगे कहा कि “हमने आज प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को सौंपा है, जिसमें इस मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।” साथ ही उन्होंने आईपीएस पूरण कुमार के परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देने की भी मांग की।


इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि समाज की मांगों को पत्राचार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा।


कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और पूरण कुमार का चित्र लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन रहा और सभी ने एक स्वर में कहा— “हमें आईपीएस पूरण कुमार को न्याय दिलाना होगा।”

No comments:

Powered by Blogger.