रोटरी क्लब सखी का "दिवाली धमाका – खुल जा सिम सिम" कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न, खेलों और गिफ्टों की बौछार से सजी शाम..
रोटरी क्लब सखी का "दिवाली धमाका – खुल जा सिम सिम" कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न, खेलों और गिफ्टों की बौछार से सजी शाम
मुजफ्फरनगर में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी द्वारा आयोजित “दिवाली धमाका – खुल जा सिम सिम” कार्यक्रम ने शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक शाम को खास बना दिया। महिलाओं के बीच हंसी, मस्ती और मनोरंजन से भरा यह आयोजन न केवल दिवाली के त्योहार की खुशी का प्रतीक रहा, बल्कि महिला सशक्तिकरण और एकजुटता का सुंदर उदाहरण भी पेश किया।
मुजफ्फरनगर। रोशनियों के त्योहार दीपावली से पूर्व रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी ने एक अनोखा और मनोरंजक कार्यक्रम “दिवाली धमाका – खुल जा सिम सिम” का आयोजन किया। रंग-बिरंगी साज-सज्जा और उमंग से भरे माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन रो. गरिमा गुप्ता ने उत्साहपूर्वक किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम को ऊर्जा से भर दिया। मंच पर “खुल जा सिम सिम” थीम पर आधारित रोचक खेल और सरप्राइज गिफ्ट वितरण ने प्रतिभागियों को रोमांचित कर दिया। गिफ्टों की बौछार और मजेदार गतिविधियों के बीच सभी प्रतिभागियों ने खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मनोरंजक खेलों जैसे चम्मच रेस, गीत पहचानो खेल और अन्य टीम एक्टिविटीज़ से हुई। सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ इन खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम की चेयरमैन नीलम जैन रहीं, जिन्होंने इस आयोजन को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
आकर्षक हाउजी गेम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें जीतने वालों को उपहार प्रदान किए गए। हर राउंड के साथ उत्साह बढ़ता गया और पूरे हॉल में खुशियों की गूंज सुनाई दी।इस अवसर पर रो. अर्चना बंसल, डॉ. रुचि शर्मा, शशि सिंघल, शशि कुच्छल, नीलम जैन, लोचन बंसल, रिया जैन, दिशा शर्मा, अंजू गुप्ता और अम्बिका गुप्ता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्लब के सदस्यों के बीच आत्मीयता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
अंत में क्लब की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सखी हमेशा समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहेगा।
No comments: