🔴उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी, बिजली बिल राहत योजना वाणिज्य निदेशक
🔵 ग्लोबल न्यूज
कुशीनगर। यूपीपीसीएल के वाणिज्य निरीक्षक ने जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के मथौली गांव मे विद्युत वितरण खण्ड कसया द्वारा आयोजित '' बिजली बिल राहत योजना '' कैप का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया।
वाणिज्य निदेशक ने कहा कि प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26’ की शुरुआत की है। यह योजना उन सभी घरेलू, ग्रामीण, शहरी, छोटे व्यावसायिक और कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी, जो किसी कारणवश अपने बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं कर सके और अब भारी जुर्माना तथा बढ़ते ब्याज का बोझ झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना का पहला चरण 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को सौ फीसदी ब्याज माफी के साथ-साथ मूलधन पर भी बड़ी छूट उपलब्ध कराई जा रही है।


No comments: