Translate(अनुवाद करें)

डीआईजी गोरखपुर व एसपी कुशीनगर ने नौ नयी पीआरवी स्कॉर्पियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नए वाहनों के आने से पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया और क्षमता होगी मजबूत: डीआईजी* 

 *कुशीनगर।* 
जनपद के कसया नगर स्थित बस स्टेशन परिसर से
डीआईजी गोरखपुर जोन शिवा सिम्पि चिनप्पा और एसपी कुशीनगर केशव कुमार ने नौ नयी 112 नंबर डायल पीआरवी स्कॉर्पियों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आम जन की सुरक्षा में पीआरवी के जवानो को सौंपा गया।
बीते शुक्रवार को आयोजित फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में डीआईजी गोरखपुर जोन शिवा ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि पीआरवी को नयी स्कार्पियो वाहन जारी करने का  उद्देश्य पीआरवी जवानो को सशक्त बनाना हैं। इसके साथ ही इन वाहनों से क्षेत्र में रात्रि कालीन  घटना- दुर्घटना रोकने में विशेष मदद मिलेगी।

पीआरवी में नयी स्कॉर्पियों के शामिल होने से जनपद में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और अधिक मजबूत होगी तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की तत्काल पहुँच सुनिश्चित होगी। डीआईजी ने रात्रि में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं कम करने के लिए एक विशेष टीम गठित करने की घोषणा की।यह टीम मुख्यत सड़क किनारे बने अनावश्यक कटों को बंद कराने, यातायात संकेत, चेतावनी बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर लगाने, अंधेरे वाले स्थानों पर फ्लैशर/रेडियम मार्किंग लगाने, हाईवे व मुख्य मार्गों पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने जैसे उपायों पर तेजी से कार्य करेगी। 

डीआईजी ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। नागरिकों से अपील किया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी तरह की दुर्घटना, सड़क खतरे या संदिग्ध गतिविधियो की तत्काल सूचना पुलिस को दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल, रजनीश तिवारी, थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा, यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक रवि कुमार राय सहित थानाध्यक्ष, एसआई, दीवान, हेड कांस्टेबल, पीआरवी एवं होमगार्ड जवान व नगर के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

No comments:

Powered by Blogger.